शुक्रवार को सदन में सीएम नीतीश राबड़ी देवी और अन्य आरजेडी महिला विधायक पर आग बबुला हो गए. उन्होंने राबड़ी देवी की तरफ इशारा करते हुए कहा 'इसके हसबैंड जेल गए तो अपनी पत्नी सीएम बना दिया. कोई मतलब है जी?' जो हुआ है. नीतीश कुमार ने राबड़ी देवी के पति और आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर भी निशाना साधा। हालांकि, इस दौरान राबड़ी देवी ने एक शब्द नहीं कहा. वो चुपचाप अपनी सीट पर सबकुछ सुनती रहीं. वहीं आरजेडी महिला MLC को कहा कि ये लोग बनी हुई हैं तो किसी महिला के लिए की हैं?'